Skip to main content

औरत का आत्मसम्मान

एक औरत हर किसी से प्यार बेहिसाब करती है… मां-बाप, भाई-बहन, मायके,  ससुराल हर किसी से  ... और उस प्यार के लिए अपने आप को भूल जाती है अपने आत्मसम्मान तक को छोड़ देती है

हर समय अपनों का इंतज़ार करने को बेक़रार… आंखों में चिंता, लबों पर दुआ, आंचल में ममता और रिश्तों में वफ़ा… क्या ख़ुद को औरत होने की देती है सज़ा…?

क्यों ...??

हर रिश्ते मे प्यार, वफ़ादारी, अपनापन रिश्तों में बेहद ज़रूरी हैं, लेकिन ये तमाम चीज़ें महिलाएं स़िर्फ अपनी ही ज़िम्मेदारियां व अपना धर्म समझकर निभाएं, यह सही नहीं. ख़ुद जीना छोड़कर दूसरों के लिए ही जीएं, यह सही नहीं… ख़ुद के बारे में सोचना छोड़कर बस अपने रिश्तों को ही जीएं, यह भी सही नहीं… 

बहुतों का मानना है कि इसके पीछे का कारण दरअसल औरत को  बचपन से उन्हें बस दूसरों का सम्मान, दूसरों के लिए त्याग, दूसरों के लिए समर्पण का पाठ पढ़ाया जाता है, जिसके चलते वे अपने बारे में सोचना तक ज़रूरी नहीं समझतीं और यहां तक कि इसे स्वार्थ की परिधि के अंतर्गत मानने लगती हैं.... 

सहमत हूं  लेकिन मेरा मानना इसके पीछे का कारण हमारा हमारे रिश्तों के लिए प्यार होता है... हम अपने रिश्ते खोना नही चाहते इसलिए हम उन रिश्तो को बचाने के लिए अपने आप को भूल जाते है

हमारे समाज में महिलाओं को आत्मसम्मान के महत्व के बारे में समझाना ही ज़रूरी नहीं समझा जाता है

यदि हम अपने से ज्यादा दूसरों की परवाह करते है तो हम अच्छी बेटी और अच्छी बहु बनते है..... और अपनी पसंद को तवज्जो देते हुए कोई काम कर लें तो हम स्वार्थी बन जाते है


यही कारण है कि हमारा आत्मसम्मान भी स्वार्थ नज़र आता है और हम चाहकर भी बहुत-से क़दम नहीं उठा पाती..!!

किसी भी रिश्ते में एकतरफ़ा प्यार या एकतरफ़ा ज़िम्मेदारी संभव नहीं है... 

अगर कोई औरत अपना प्यार अपना रिश्ता बचाना चाहती है तो वो स्वार्थी कैसे हो सकती है अगर अपने लिए आवाज उठाती तो वो बुरी कैसे बन जाती है ..?

आत्मसम्मान खोकर जीना मरने से कम नही होता .. सबकी समझ मे शायद न आए पर बहुतों की समझ मे आएगा.. किसी को इतना भी न तोड़ें कि वो जिंदा लाश ही बन जाए..!!

हमारा सामाजिक ढांचा महिलाओं को स्वतंत्र रूप में स्वीकार करने की हिम्मत नहीं रखता. उनकी स्वतंत्रता, उनका अपने तरी़के से जीने का ढंग किसी को भी मंज़ूर नहीं. उन्हें हमेशा परिवार की इज़्ज़त, घर की लक्ष्मी, खानदान की इज़्ज़त जैसे भारी-भरकम शब्दों के बोझ तले अपने शौक़, अपने जीने का सलीक़ा, अपनी पूरी ज़िंदगी ही दफन करनी पड़ती है.


अब तो हमे लगता है कि अपने लिए स्वार्थी होना कोई बुरी बात नही है अपने आप को खुश रखना कैसे बुरा हो सकता है .. खुद खुश रहेंगे तो औरों को भी खुश रखेंगे..  और रिश्ता दोनो तरफ से होता है और निभाने की जिम्मेदारी भी दोनो तरफ से होनी चाहिए.. !!

🖋🖋पूजा पहाड़ी... 











Comments

Popular posts from this blog

प्यार

प्यार क्या है .. ?? हमारी नजर मे प्यार एक एहसास है, भावना है। जो कब किस से हो जाए कोई नही जानता। बस आंखो से आंखे मिली और कौन कब दिल के करीब आ गया कोई नहीं जानता। प्यार किया नही जाता बस हो जाता है , प्रेम किसी भी उम्र मे हो सकता है प्रेम परंपराएँ तोड़ता है। प्यार त्याग व समरसता का नाम है। प्रेम की अभिव्यक्ति सबसे पहले आँखों से होती है और फिर होंठ हाले दिल बयाँ करते हैं। और सबसे मज़ेदार बात यह होती है कि आपको प्यार कब, कैसे और कहाँ हो जाएगा आप खुद भी नहीं जान पाते। वो पहली नजर में भी हो सकता है और हो सकता है कि कई मुलाकातें भी आपके दिल में किसी के प्रति प्यार न जगा सकें। प्रेम तीन स्तरों में प्रेमी के जीवन में आता है। चाहत, वासना और आसक्ति के रूप में। इन तीनों को पा लेना प्रेम को पूरी तरह से पा लेना है। इसके अलावा प्रेम से जुड़ी कुछ और बातें प्रेम का दार्शनिक पक्ष- प्रेम पनपता है तो अहंकार टूटता है। अहंकार टूटने से सत्य का जन्म होता है। यह स्थिति तो बहुत ऊपर की है, यदि हम प्रेम में श्रद्धा मिला लें तो प्रेम भक्ति बन जाता है, जो लोक-परलोक दोनों के लिए ही कल्याणकारी है। इसलिए गृहस...

गृहिणी की जिंदगी

परिवार को खुश करते करते जाने कब सुबह से रात हो जाती है पता ही नहीं चलता... सुबह चिड़िओं के उठने से पहले उठ जाओ और लग जाओ उन्ही कामों में... सुबह से शाम दौड़ते भागते हों जाती है .. न समय से खाना पीना न सोना ,, लेकिन हमे ये ख्याल हमेशा होता है कि सबकी जरूरतें समय पर पूरी कर सकें। किसी को स्कूल के लिए देरी हो रही होती है कोई आफिस,, हमें कोई जल्दी नहीं होती क्योंकि हमें तो घर पर ही रहना होता है हमारी जिंदगी का कोई उद्देश्य जो नहीं...!! बस आराम से घर पर पर पड़े रहो... और एक समय ऐसा आता है जब हमारा आत्मविश्वास हमारा साथ छोड़ देता है और हम जीने के लिए , खुश रहने के लिए दूसरों पर निर्भर हो जाते हैं । जब हमें एहसास हो जाता है कि हमारी जिंदगी का कोई उद्देश्य नहीं जिंदगी बोझ लगने लगती है हमारी प्रतिभा हमारी खूबियां चारदीवारी में कैद हो जाती हैं कभी कभी सोचते हैं हमें भी तो यही एक ही जिंदगी मिली है अपने लिए कब जिएंगे ? पर हमारी वजह से किसी को बुरा न लगे ... बस जिंदगी इसी में निकल जाती है। जब हम सबकी जरूरत बने होते हैं सबको खुश रखते हैं तो खुशी होती है लेकिन हमारे सपने, हमारी ख्वाइशे...

मायका याद आ रहा है ..

परिवार की जरूरतें पूरी करते उनको खुश रखते हम खुद को कब भूल जाते हैं  सुबह से कब शाम हो जाती है हमे भी पता ही नही चलता। आज अकेले बैठे है तो मायका बहुत याद आ रहा है वो मम्मी की डांट पापा की देखभाल दादू अम्मा का दुलार बहन भाई की नोकझोंक बहुत याद आ रहा है कुंभकर्ण की नींद सोने वाले हम कब अर्लाम की घड़ी से पहले जिम्मेदारियां जगा देती हैं सबका ख्याल रखती भागती दौड़ती सुबह मे जब ठंडी हो चुकी चाय हाथ मे होती है तो मायके वाली वो गर्मागर्म चाय याद आती है मायके मे पहली रोटी खाने वाले हम अब सबको खाना खिलाने के बाद जब अकेले खाना खाने बैठते तो सब लोग बहुत याद आते है। कभी खाने का मन करता है कभी नही। घर मे जब छींक भी आती थी तो पूरा परिवार सेवा में लग जाता था अब बीमार होते है तो पहले परिवार की सेवा करो फिर खुद की खुद ही देखभाल मे लगो। अपनी छोटी छोटी इच्छाओं को भूलकर जब ससुराल के नियमों पर चलते है तब मम्मी पापा का वो हर बात मे मन पूछना याद आता है । ससुराल मे किसी के डांटने पर अपनी आंखो की नमी छुपाती हूं तो दादू का वो हर काम की तारीफ करना बहुत याद आता है। दिन की भागदौड़ के बाद थके जब आरा...